scriptनागरिकता बिल: आनंद शर्मा बोले-सावरकर ने कही थी टू नेशन थ्योरी की बात | Citizenship Bill Anand Sharma said Savarkar had told two nation theory | Patrika News

नागरिकता बिल: आनंद शर्मा बोले-सावरकर ने कही थी टू नेशन थ्योरी की बात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2019 01:54:56 pm

Submitted by:

Shivani Singh

राज्यसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक ( citizenship amendment bill 2019 )
अमित शाह ने सदन के पटल पर रखा नागरिकता बिल
कांग्रेस ने बिल को बताया संविधान विरोधी

elfowupueaei93i.jpg
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल ( citizenship amendment bill 2019 ) पेश कर दिया है। बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस बिल पर सरकार में इतनी जल्दबाजी क्यों है। इस बिल को संसदीय कमेटी के पास भेजा जाता इसके बाद इसे लाया जाता। आनंद शर्मा ने कहा कि पहले वाले और अब के बिल में काफी अंतर है। इतिहास इसे कैसे देखेगा ये तो वक्त बताएगा।
यह भी पढ़ें

LIVE: राज्यसभा में नागरिकता बिल पर चर्चा जारी, जेपी नड्डा- नागरिकता बिल के सूत्रधार हैं अमित शाह

https://twitter.com/ANI/status/1204658336865456129?ref_src=twsrc%5Etfw

बिल संवैधानिक और नैतिक अधार पर गलत

कांग्रेस नेता ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। यह बिल विरोध के लायक ही है। यह बिल संवैधानिक और नैतिक अधार पर गलत है। यह बिल लोगों को बांटने वाला है।

संविधान निर्माताओं पर सवाल खड़ा करता है बिल

यह बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल खड़ा करता है। आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार को यह समझ नहीं आ रहा। भारत का संविधान सभी के लिए बराबर है। हमारे संविधान ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।

https://twitter.com/hashtag/CitizenshipAmendmentBill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने टू नेशन थ्योरी का किया विरोध

आंनद शर्मा ने कहा कि बंटवारे के बाद जो लोग भारत आए आए उन्हें सम्मान मिला है। यहां तक की पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दो नेशन थ्योरी नहीं दी थी। दो नेशन की बात सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी।
यह भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त, 12 दिसंबर को मतदान

कांग्रेस ने टू नेशन थ्योरी का किया विरोध

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने टू नेशन थ्योरी का विरोध किया था और उसे बैन भी कर दिया गया था। उस दौरान हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने दो देशों की थ्योरी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का बंटवारा अंग्रेजों की वजह से हुआ कांग्रेस नहीं किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो