scriptAAP विधायक नरेश बालयान का दावा, ‘नकदी मामले में आयकर विभाग ने मुझे क्लीन चिट दी’ | Claim of AAP MLA Naresh Balayan, Income Tax Department gave me a clean chit in cash case | Patrika News

AAP विधायक नरेश बालयान का दावा, ‘नकदी मामले में आयकर विभाग ने मुझे क्लीन चिट दी’

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2019 06:52:48 am

Submitted by:

Anil Kumar

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने कहा- आयकर विभाग की ओर से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।
चुुनाव से पहले मुझे फंसाने के लिए भाजपा ने रची थी साजिश: बालयान
आप विधायक नरेश बालयान के पास से आयकर विभाग को मिला थो दो करोड़ रुपए नकदी।

AAP विधायक नरेश बालयान का दावा, नकदी मामले में आयकर विभाग ने मुझे क्लीन चिट दी

AAP विधायक नरेश बालयान का दावा, नकदी मामले में आयकर विभाग ने मुझे क्लीन चिट दी

नई दिल्ली। आयक विभाग की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान को क्लीन चिट मिल गया है। आयकर विभाग ने नरेश बालयान के कई ठिकानों से दो करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में क्लीन चिट दिया है। दरअसल एक ट्वीट करते हुए AAP विधायक नरेश बालियान ने दावा किया है कि ‘आयकर विभाग ने मुझे क्लीन चिट दे दी है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों पर दबाव था कि मुझे इसमें फंसाया जाए, लेकिन उस फ्लैट में सीसीटीवी कैमरे होने की वजह से मजबूरन उन्हें मुझे क्लीन चिट देनी पड़ी। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा की एक और साजिश नाकाम।’

https://twitter.com/AAPNareshBalyan/status/1104736947354914816?ref_src=twsrc%5Etfw

 

आयकर विभाग ने विधायक के घर पर मारा था छापा

आपको बता दें कि शुक्रवार को आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारे के दौरान दो करोड़ रुपए नकदी बरामद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि आयकर विभाग के आठ अधिकारियों की एक टीम किसी मामले की जांच के लिए एक मकान पर छापा मारने पहुंची। इसी दौरान वहां पर आप विधायक दो करोड़ रुपए लेकर पहुंच गए। चुनाव से ठीक पहले विधायक के पास इतनी बड़ी रकम देखकर अधिकारियों को शक हुआ और फिर नरेश बालयान को पकड़ लिया। बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 पॉकेट 6 के फ्लैट नंबर 86 से नरेश बालयान को आयकर की टीम ने पकड़ा था। ये जगह किसी प्रदीप सोलंकी नाम के प्रॉपर्टी डीलर के नाम पर है।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो