scriptशाह के आरोपों का केजरीवाल ने दिया जवाब, रामलीला मैदान में खुली बहस का दिया चैलेंज | CM Arvind Kejriwal Attack On Amit Shah And Give Open argument challenge | Patrika News

शाह के आरोपों का केजरीवाल ने दिया जवाब, रामलीला मैदान में खुली बहस का दिया चैलेंज

Published: Sep 23, 2018 03:41:00 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को जनविरोध बताते हुए कहा, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए।

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रामलीला मैदान में ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ के दौरान दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा जवाब दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर अमित शाह को रामलीला मैदान में खुली बहस का चैलेंज दे दिया है।

केजरीवाल ने शाह को दिया खुला चैलेंज

सीएम केजरीवाल ने अपने इस ट्वीट के जरिए अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि आइए इसी राम लीला मैदान में जनता के सामने खुली बहस करते हैं कि 4 साल में किसकी सरकार ने ज्यादा काम किया है। अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को जनविरोध बताते हुए कहा, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए। मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया’ मैं आपको चैलेंज देता हूँ। आइए इसी राम लीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए-दिल्ली की सारी जनता के सामने’

अमित शाह ने केजरीवाल से पूछा था ये सवाल

अरविंद केजरीवाल ने ये जवाब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस सवाल के बाद दिया जो उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ के दौरान पूछा। अमित शाह ने इस कार्यक्रम में पूछा कि केजरीवाल जी इन चार वर्षों में आपने जो दिल्ली के लोगों के लिए कितने काम किए है? दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक ही मंत्र है झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना’

मिशन 2019 का दिल्ली में हुआ शंखनाद

रविवार को बीजेपी दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित इस रैली में अमित शाह ने सीधे-सीधे दिल्ली में 2019 का शंखनाद कर दिया। अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी। इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई नेताओं ने शिरकत की।

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो इस ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ को देख लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि आखिर इन लोगों के मन में केजरीवाल के प्रति कितना गुस्सा है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1043783096401887232?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो