scriptसीएम केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी, रफाल की जांच कराने में डर कैसा? | CM Arvind Kejriwal said Modi is afraid of inquiry the on Rafale deal | Patrika News

सीएम केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी, रफाल की जांच कराने में डर कैसा?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2019 09:04:33 am

Submitted by:

Mohit sharma

कांग्रेस की ओर से रफाल डील को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

CM Arvind Kejriwal

सीएम केजरीवाल के निशाने पर मोदी, रफाल की जांच कराने से डरते हैं पीएम

नई दिल्ली। देश की बहुचर्चित रफाल डील का मामला शांत पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस की ओर से रफाल डील को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक पद से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह फ्रांस से रफाल विमान सौदा मामले की जांच करने जा रहे थे। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने एक बयान में कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने कोई गलती नहीं की है तो राफेल की जांच चलने देने में क्या समस्या थी।

आप नेता मीरा सान्याल का 57 साल की उम्र में निधन, केजरीवाल ने बताया अपूरणीय क्षति

 

पद से हटाना देश के लिए अच्छा नहीं है

उन्होंने कहा कि अगर जांच होती तो सबकुछ बिल्कुल साफ हो जाता। डर किस बात की थी? इस तरह की शक्ति का इस्तेमाल करके किसी को जबरदस्ती उनके पद से हटाना देश के लिए अच्छा नहीं है। इससे पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि मोदी ने पिछले चार साल के दौरान किस प्रकार सीबीआई और दिल्ली पुलिस को उनके और उनकी सरकार के खिलाफ अनेक बार लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे छापेमारी और जांच के घेरे में लाया गया।

राज ठाकरे ने राहुल गांधी को दिया बेटे की शादी का न्योता, पीएम मोदी नहीं मेहमानों में शामिल!

दिल्ली सरकार की 400 से अधिक फाइलें जब्त

यही नहीं, मोदी सरकार ने अवैध तरीके से दिल्ली सरकार की 400 से अधिक फाइलें जब्त कर लीं। इन छापों से मैं बिल्कुल भयभीत नहीं हुआ और मैं जबकि एक भी पैसे के किसी गलत काम में संलिप्त नहीं था, फिर भी उन्होंने मुझे फंसाने की पूरी कोशिश की। आपको बता दें कि हाल ही में रफाल संबंधी रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी घिरते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा में रफाल पर बोलने आईं सीता रमण को लेकर बड़ा बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी खुद बचने के लिए एक महिला की आड़ ले रहे हैं। इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल को नोटिस जारी किया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो