scriptCM Ashok Gehlot bjp RAJ money is coming financial management | CM गहलोत ने कहा- लोग पूछते है पैसा कहां से आ रहा है…? गहलोत ने दिया ये जवाब | Patrika News

CM गहलोत ने कहा- लोग पूछते है पैसा कहां से आ रहा है…? गहलोत ने दिया ये जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2023 10:58:30 am

Submitted by:

Rajendra Banjara

दावा किया कि ऐतिहासिक तौर पर सभी काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं कि इतनी सारी परियोजनाओं के लिए पैसा कहां से आता है ?

cm_ch.jpg

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने शहर में चल रही निर्माण परियोजनाओं का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में दावा किया कि ऐतिहासिक तौर पर सभी काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं कि इतनी सारी परियोजनाओं के लिए पैसा कहां से आता है? इस पर गहलोत कहते हैं कि मैं कहता हूं कि हमारे शानदार वित्तीय प्रबंधन से पैसा आ रहा है। मतलब कि वित्तीय प्रबंधन आय उत्पन्न करता है और हमारा उत्कृष्ट वित्तीय प्रबंधन इसी का एक उदाहरण है। सीएम अशोक गहलोत के मुताबिक सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार है कि इतनी सारी परियोजनाएं चल रही हैं। सिर्फ विधानसभा में ही घोषणाएं नहीं की जाती इसके अतिरिक्त, घोषणाओं को लागू भी किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.