scriptसीएम नवीन पटनायक बोले, एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे | CM Naveen Patnaik said, will not support NRC | Patrika News

सीएम नवीन पटनायक बोले, एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2019 03:19:52 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

विदेशियों से संबंधित है सीएए
एनआरसी का समर्थन न करने को कहा
शांति बनाए रखने की अपील की

naveen_patnaik.jpg
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील भी की।
दिल्ली में बैठक में होंगे शामिल

पटनायक ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि- “लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बीजू जनता दल के सांसदों ने स्पष्ट कर दिया है कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं।” मुख्यमंत्री गुरुवार को नई दिल्ली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में समिति की दूसरी बैठक में भाग लेंगे।
विदेशियों से संबंधित है CAA

नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 का भारतीय नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है और यह केवल विदेशियों से संबंधित है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार राज्य में एनआरसी को लागू नहीं करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो