script

नीतीश कुमार का आरक्षण पर बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो देंगे कुर्बानी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 01, 2018 11:22:40 am

Submitted by:

Saif Ur Rehman

बिहार के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से आरक्षण पर बयान देते हुए कहा कि किसी में इतनी ताकत नहीं जो आरक्षण को खत्म कर सके।

NITISH

किसी में ताकत नहीं जो आरक्षण को खत्म कर सके, जरूरत पड़ी तो कुर्बानी भी देंगे: नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आरक्षण का राग छेड़ दिया है। बड़ा बयान देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए आरक्षण के प्रावधानों को खत्म करने की किसी में ताकत नहीं है। बुधवार को गया में उन्होंने पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है। न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है। इस देश में किसी के पास रिजर्वेशन को खत्म करने की शक्ति नहीं है। जरूरत पड़ी तो हम हर कुर्बानी को तैयार हैं।
राहुल गांधी ने पीएम पर बोला हमला: मोदी की नीयत ठीक नहीं, पटेल के संस्‍थानों को बर्बाद करने का लगाया आरोप

https://twitter.com/ANI/status/1057826214537236481?ref_src=twsrc%5Etfw
साथ ही उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग बगैर सिद्धांतों और निष्ठा के राजनीति में आ जाते हैं और सत्ता हासिल होने पर उसका दुरुपयोग करते हैं। वहीं सुशासन बाबू ने ये कहा कि कुछ लोग समाज में भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं। आगे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाया, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया। अगर आरक्षण नहीं होगा तो हाशिए पर मौजूद लोग मुख्यधारा में कैसे आएंगे? जब तक आपका विकास नहीं होगा। समाज, राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता है। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर ऐसा बयान दिया हो। अक्टूबर की शुरुआत में ही एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा था कि दुनिया की कोई ताकत नहीं जो देश में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को बदल दे।

ट्रेंडिंग वीडियो