scriptसीएम योगी बोले – राम की नगरी अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केंद्र ने दी प्रस्ताव को मंजूरी | CM Yogi said - International airport will be built in Ram's city of Ayodhya, Center approves proposal | Patrika News
राजनीति

सीएम योगी बोले – राम की नगरी अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केंद्र ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

भगवान राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी।
अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रस्ताव योगी सरकार ने केंद्र के सामने रखा था।

 

नई दिल्लीFeb 26, 2021 / 02:12 pm

Dhirendra

cm yogi

समाजवादी पार्टी के नेता पहले सुनने की आदत डालें।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण पर काम युद्धस्तर पर जारी है। राम मंदिर का निर्माण तय समय में ही पूरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की एयरस्ट्रिप को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1365210308755681281?ref_src=twsrc%5Etfw
धमकी देने वालों का जनता करेगी इलाज

दूसरी तरफ सपा नेताओं की ओर से सदन के अंदर और बाहर सरकार पर हमला जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी पर तंज कसने के बाद अब सपा ने भी पलटवार किया है। पार्टी ने कहा है कि समाजवादियों को सदन में धमकी देने वाले सत्ताधीशों का समय आने पर जनता इलाज करेगी।
सीएम योगी का बयान

सीएम योगी ने कहा कि सपा नेताओं के आचरण पर कहा था कि लोग ज्यादा गर्मी न दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा मे समझाया जाता है। योगी ने कहा था कि सदन में पहले अपना आचरण सुधारें। साथ ही सपा नेता सुनने की आदत डालें।

Home / Political / सीएम योगी बोले – राम की नगरी अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केंद्र ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो