Published: Jun 28, 2023 01:12:48 pm
Prashant Tiwari
New Delhi: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि दूसरे देश जिन ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं, भारत उन्हीं 31 प्रीडेटर ड्रोनों को तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये में खरीद रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी दौरे के दौरान हुए 31 प्रीडेटर ड्रोन सौदे पर कांग्रेस ने घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने ड्रोन खरीदने में घोटाला किया है। जो काम राफेल सौदे के दौरान हुआ है। वहीं, अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है।