scriptखाली हुआ कांग्रेस का खजाना, 2019 में बीजेपी से लड़ने तक के लिए पैसे नहीं! | Congress facing financial crisis No money for fighting BJP in 2019 | Patrika News
राजनीति

खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, 2019 में बीजेपी से लड़ने तक के लिए पैसे नहीं!

कांग्रेस का वित्तीय संकट इतना गहरा गया है कि राज्य के पार्टी दफ्तर में पिछले पांच महीने से खर्च के लिए फंड तक नहीं भेजा जा रहा है।

May 23, 2018 / 03:44 pm

Chandra Prakash

congrerss

खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, 2019 में बीजेपी से लड़ने तक के लिए पैसे नहीं!

नई दिल्ली। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का खजाना खाली हो गया है। उसके पास 2019 में मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए भी पैसा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस का वित्तीय संकट इतना गहरा गया है कि नेताओं के दौरे के लिए हवाई जहाज का टिकट भी बड़े मुश्किल से हो पा रहा है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ देश की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी और आर्थिक संकट से गुजर रही कांग्रेस के बीच होना है।
पांच महीने में खाली हुआ खजाना!
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस राज्यों के दफ्तर में पिछले पांच महीने से खर्च के लिए फंड तक नहीं भेजा जा रहा है। कांग्रेस ने अपने सदस्यों से सहयोग राशि बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही सबसे कहा गया है कि खर्चों में जितना संभव हो उतनी कटौती की जाए। हालांकि इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। खबर ये भी है कि हाल के चुनावों में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों से फंड का इंतजाम करने के लिए क्राउड फंडिंग का सहारा लेने को कहा था।
यह भी पढ़ें

कर्नाटक में शपथ के बहाने होगा

शक्ति प्रदर्शन, एक मंच पर जुटेगा विपक्षी कुनबा

इसलिए हुई फंडिंग की समस्या
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस को मिलने वाला फंड पूरी तरह खत्म हो गया है। कांग्रेस को कारोबारियों और उद्योगपतियों से मिलने वाले फंड से भारी गिरावट आई है, जिसकी वजह से पार्टी खजाने में नकद की भारी किल्लत पैदा हो गई है। दरअसल अबतक हर राजनीतिक पार्टी की तरह बड़ी कंपनियां और उनके मालिक अपनी ओर से कांग्रेस को चंदा देते थे, लेकिन आज केंद्र और देश के 20 राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस के गिरते रसूख की वजह से इन कंपनियों ने चंदा देना बंद कर दिया है।
बीजेपी की तुलना में पैसे की कमी
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने कहा है कि बीजेपी की तुलना में हमारे पास पैसा नहीं है। उनकी पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड से जरिए भी ज्यादा धन मिल रहा है। बता दें कि राजनीतिक पार्टियों के चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू किया है।
एक साल में 81 फीसदी बढ़ी बीजेपी की कमाई
देश के राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक बीते एक साल में बीजेपी की कमाई लगभग 81 फीसदी बढ़ गई है, वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीजेपी शासित राज्यों की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से बीजेपी की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है, जिसका सीधा नुकसान देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को हुआ है।

Home / Political / खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, 2019 में बीजेपी से लड़ने तक के लिए पैसे नहीं!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो