scriptजनवेदना सम्मलेन : PM-BJP पर राहुल का व्यंग्य, कहा – डरो मत  | congress janvedana conference 10 points of rahul gandhis speech | Patrika News

जनवेदना सम्मलेन : PM-BJP पर राहुल का व्यंग्य, कहा – डरो मत 

Published: Jan 11, 2017 08:16:00 pm

Submitted by:

कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन में पार्टी वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया। राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा ‘डरो मत’।

congress janvedana conference 10 points of rahul g

congress janvedana conference 10 points of rahul gandhis speech

नई दिल्ली. कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन में पार्टी वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया। राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा ‘डरो मत’। कहा कि बीजेपी की हमेशा से सोच डराने वाली रही है, कांग्रेस डर मिटाने का काम करती है। 

राहुल गांधी के स्पीच की 7 अहम बातें 

1) शिवजी की फोटो में मुझे कांग्रेस का चिह्न दिखाई देता है। कांग्रेस के चिह्न का मतलब है, मौजूदा हालात से डरो मत, सामना करो। मीडिया से भी कहा – डरो मत।
2) ये नए हिंदुस्तान की बात करते हैं। हम बेकार हैं क्या? एक ही आदमी बनाएगा भारत? बाकी सब बेवकूफ हैं। सिर्फ नरेंद्र मोदी ही सब कुछ सही कर सकते हैं? इस देश ने अंग्रेजों को भगाया है। 




3) ये अक्लमंद देश है। हम चांद तक पहुंच चुके हैं। हम देश की सच्चाई को मानते हैं और उससे प्यार करते हैं।
4) अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल का एक गाना है। राम-राम जपना, गरीब का माल अपना। यह सोच है सूट-बूट सरकार की और इसी सोच को हमें हराना है।
5) संघ भाजपा की विचारधारा डराने की रही है। वह सोचते हैं कि वह डरा के भारत में सत्ता पर बने रह सकते हैं। 
6) बीजेपी ने नोटबंदी, माओवाद और आतंकवाद के नाम पर डर फैलाया है। बीजेपी की नीतियां कहती हैं ‘डराओ’। 
6) कांग्रेस की हजारों साल पुरानी सोच है डरो मत। इनका सामना करो। हिंदुस्तान के किसी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है।
7) हम इनसे नफरत नहीं करते। इनसे गुस्सा नहीं करते। हम इनकी विचारधारा को हराएंगे। इनसे डरने की जरूरत नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो