कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा - एनडीए सहयोगी दलों की कद्र नहीं करती
- सहयोगी दलों को तोड़ने का काम करती है बीजेपी।
- एनडीए के सहयोगी दल करें किसान आंदोलन का समर्थन।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन 32वें दिन भी जारी है। इस बीच पंजाब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए में शामिल सहयोगी दलों की कद्र नहीं करती है। हमेशा सहयोग दलों को तोड़ने का काम करती है। यही वजह है कि कई दलों ने बीजेपी को तिलांजलि दे दी।
मेरी NDA के दूसरे सहयोगी दलों से अपील है कि वे किसानों के पक्ष में आएं और NDA को तिलांजलि दें: जसबीर सिंह गिल, कांग्रेस सांसद https://t.co/H8nQmkdlkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
बेनीवाल ने भी छोड़ा बीजेपी का साथ
उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगी दलों से अपील की है कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करें। साथ ही किसान हित में खुलकर सामने आएं। जसबीर सिंह गिल ने कहा कि एनडीए में शमिल सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल और अब हनुमान बेनीवाल ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। जेडीयू के साथ बीजेपी बिहार में सरकार चला रही है लेकिन अरूणाचल में उनके 6 विधायकों को पार्टी में शामिल करा लिया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi