इलाके में धारा 144 लागू
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी। इस इलाके में धारा 144 लागू है। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन चरम पर है। पार्टी के तमाम नेता काले कपड़े पहनकर इन मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े - राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा - रोज हो रही लोकतंत्र की हत्या, 'मैं सच बोलता हूं इसलिए एजेंसियां पीछे लगाई गईं'
पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन संसद भवन तक पहुंच गया। सदन में राहुल गांधी सहित कई नेता काले कपड़ों में पहुंचे। कई नेता काले कपड़े पहने या बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी काले कुर्ते और काली पगड़ी पहने नजर आए।'राजा' के राज में #महंगाई_पर_हल्ला_बोल करने की सजा गिरफ्तारी है।
— Congress (@INCIndia) August 5, 2022
मगर @RahulGandhi की जंग तो जारी है... pic.twitter.com/T08AEmhR1k
कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शनWhen we raise the voice of the people, the dictatorial regime gets scared. And out of fear they behave like this.
— Congress (@INCIndia) August 5, 2022
But Congress will not back down.#महंगाई_पर_हल्ला_बोल pic.twitter.com/aOjNhlqEQR
- तेलंगाना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे केंद्र सरकार के खिलाफ सब्जी के ठेले के सामने प्रदर्शन किया।
- असम में भी कांग्रेस नेताओं का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
- कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है। सरकार को कुछ करना पड़ेगा। हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं।’
- पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है। राजनीतिक पार्टी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि लोगों की आवाज को उठाएं।#WATCH | Delhi: Congress MPs begin their march from Parliament to Rashtrapati Bhavan to register their protest over inflation and unemployment. Rahul Gandhi also joined the march. pic.twitter.com/f8JfYII2zZ
— ANI (@ANI) August 5, 2022
- महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, देश के संविधान को बीजेपी खत्म कर देगी और एक मजहबी मुल्क बनाएगी।
- दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, राजस्थान समेत देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में बारिश के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर जमे रहे।
यह भी पढ़े - महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन