-बेरोजगारी अपरम्पार
-कमरतोड़ महंगाई की मार
-लगातार गरीब की जिंदगी पर वार
-धरती पुत्र किसान पर सत्ता का प्रहार
-अर्थव्यवस्था का कर दिया बंटाधार
-सीमा पर अभी भी बाकी है प्रतिकार
महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय चुनाव में OBC रिजर्वेशन निरस्त, फडणवीस ने उद्धव सरकार को ठहराया जिम्मेदार
सात सालों से-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 30, 2021
-चौपट सरकार
-बेरोजगारी अपरम्पार
-कमरतोड़ महंगाई की मार
-लगातार गरीब की जिंदगी पर वार
-धरती पुत्र किसान पर सत्ता का प्रहार
-अर्थव्यवस्था का कर दिया बंटाधार
-सीमा पर अभी भी बाकी है प्रतिकार
सात साल से दिए हैं अनगिनत घाव,
जो अब पक कर नासूर बन गए हैं।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/tc97cdwkXG
मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ा
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ा है। यही नहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार की बड़ी विफलताओं की एक लिस्ट भी तैयार की है। इस लिस्ट में देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई और कोरोना के मिसमैनेजमेंट समेत कई बिंदुओं को रखा है। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना से निपटने के लिए नीति, नीयत और निश्चय की जरूरत होती है, नाकि महीने में एक बार निरर्थक बात की। आपको बता दें कि राहुल गांधी की सरकार पर टिप्पणी उस समय आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडिया प्रोग्राम मन की बात के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे थे।
बिहार में 'ब्लैक फंगस' से पहली मौत, कोरोना से उबरने के बाद मरीज को हुई थी यह शिकायत
कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2021
सही नीयत, नीति, निश्चय।
महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी केंद्र सरकार, फ्री एजुकेशन-हेल्थ इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं
मौजूदा सरकार देश के लिए नुकसानदायक
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सात साल से दिए हैं अनगिनत घाव, जो अब पक कर नासूर बन गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार देश के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि इसने देश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि अब सात साल का हिसाब लेने का समय आ गया है। यही नहीं कांग्रेस मोदी सरकार की सात विफलताओं को लेकर एक साढ़े चार मिनट का वीडियो भी लेकर आई है।