राजनीति

सोनिया डिनर पॉलिटिक्‍स: पार्टी से दूर रह सकते हैं पवार, ममता और माया

पीएम मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए सोनिया गांधी ने आज सभी विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया।

Mar 13, 2018 / 10:02 am

Dhirendra

नई दिल्‍ली. कांग्रेस की जिम्‍मेदारी राहुल गांधी को सौंपने के बाद सोनिया गांधी पीएम मोदी के खिलाफ नया गठबंधन बनाने को लेकर सक्रिय हो गई हैं। उन्‍होंने विपक्ष को एकजुट रखने के के लिए आज विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया है। इसका मकसद 2019 के लिए विपक्ष को एक मंच पर लाना है ताकि पीएम मोदी को चुनौती देना संभव हो सके। इस डिनर से पहले आयोजित बैठक में 18 दलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। लेकिन कुछ नेताओं के शामिल न होने को लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं, जिसकी वजह से डिनर डिप्‍लोमेसी के सफल होने को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्‍यक्‍त की जाने लगी हैं।
डिनर पॉलिटिक्‍स की सफलता पर अभी से संदेश क्‍यों
दरअसल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोशिश बदले हालात में उन दलों को भी साथ करने की है जिन्हें भाजपा से परहेज है। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍होंने भाजपा विरोधी पार्टियों को डिनर पर बुलाया है। जानकारी के मुताबिक इसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार , टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती खुद शामिल नहीं होंगी। इन लोगों की तरफ से पार्टी के प्रतिनिधि डिनर में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर बदले-बदले से लग रहे हैं। उनके सोनिया के डिनर में शामिल ना होने की खबरें सामने आ रही हैं। खबर है कि सोनिया के डिनर में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ममता खुद तो इस डिनर में शामिल नहीं होंगी लेकिन सुदीप उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए शिरकत करेंगे। दीदी अब क्षेत्रीय पार्टियों से एक फेडरल फ्रंट बनाने के लिए कह चुकी हैं और साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एंटी-कांग्रेस और एंटी-बीजेपी फ्रंट को अपना समर्थन दिया है। आपको बता दें कि सोनिया की दावत के बाद इसी तरह का डिनर देने का प्लान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पंवार भी कर रहे हैं। वह इस डिनर में कांग्रेस को भी निमंत्रित करेंगे। डिनर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के इस डिनर में शामिल होने की खबर है। डिनर पॉलिसी के तहत 17 विपक्षी दल साथ आएंगे। सभी साथ मिलकर संसद भवन के अंदर और बाहर भाजपा को घेरने के लिए साझा रणनीति बनाएंगे।
 

Home / Political / सोनिया डिनर पॉलिटिक्‍स: पार्टी से दूर रह सकते हैं पवार, ममता और माया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.