scriptCoronavirus: 28 को कांग्रेस का सरकार के खिलाफ ऑनलाइन अभियान, गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग | Coronavirus: Congress online campaign against the government on 28th | Patrika News

Coronavirus: 28 को कांग्रेस का सरकार के खिलाफ ऑनलाइन अभियान, गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2020 07:30:30 am

Submitted by:

Mohit sharma

वेणुगोपाल ( K.C.Venugopal ) की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग से बैठक
इनकम टैक्स से बाहर सभी परिवारों को तत्काल 10000 रुपए नकद सहायता देने की मांग की जाएगी

 

Coronavirus: 28 को कांग्रेस का सरकार के खिलाफ ऑनलाइन अभियान

Coronavirus: 28 को कांग्रेस का सरकार के खिलाफ ऑनलाइन अभियान

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress Party ) कोरोना ( coronavirus ) महामारी और लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते उपजे हालात को लेकर केन्द्र सरकार ( Central Goverment ) के खिलाफ 28 मई को ऑन लाइन अभियान ( online campaign ) चलाने जा रही है।

इसको लेकर मंगलवार को संगठन महासचिव केसी.वेणुगोपाल ( K.C.Venugopal ) ने प्रदेश अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग ( Video conferencing ) से बैठक की।

weather updates: गर्मी ने निकाला दम! चूरू में 50 तक पहुंचा पारा, दिल्ली में 47 के पार

 

g.png

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के चलते मजदूर, किसान व निचले तबके के लोगों की जीवन संकट में आ गया है।

ऐसे लोगों की मदद के लिए कांग्रेस नकदी देने की मांग कर रही है। जबकि सरकार आर्थिक पैकेज के नाम पर धोखा कर रही है।

इस अभियान के माध्यम से सरकार पर इनकम टैक्स से बाहर सभी परिवारों को तत्काल 10000 रुपए नकद सहायता देने की मांग की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट— कोरोना से ठीक हुए 60,490 लोग, भारत में मृत्यु दर सबसे कम

op.png

राहुल गांधी लॉकडाउन को बताया बेअसर, भाजपा ने आपदा पर राजनीति का लगाया आरोप

वेणुगोपाल ने प्रदेश अध्यक्षों को इस अभियान में अधिक से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो