नई दिल्ली। कोरोनावयारस ( coronavirus ) का तांडव पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार ( Centre govt ) से लेकर तमाम राज्य सरकारें जरूरी कदम उठा रही हैं। खास बातय है कि विदेशों से आने वाले तमाम भारतीय नागरिकों ( Indian Citizen ) को कड़ी नजर रखी जा रही है। क्योंकि अब तक जितने भी कोरोनावायरस से संक्रमित केसों की पुष्टि हुई है उनमें ज्यादातर केस विदेश से आने वालों के ही है।
इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो अभिनेत्री से नेता बनी मिमी चक्रवर्ती ( Mimi Chakraborty ) को लेकर आई है। तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया है।
दरअसल सरकार के निर्देशों के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती ने खुद को लंदन से लौटने के बाद 14 दिनों के लिए घर में कॉरन्टाइन कर दिया है। वे बुधवार को ही लंदन से लौटी हैं।
मिमी जादवपुर से टीएमसी सांसद हैं। मिमी चक्रवर्ती की तरह ही उनकी दोस्त एक्ट्रेस नुसरत जहां भी फिल्मों से राजनीति में आई हैं। दोनों को ही पहली बार TMC से लोकसभा टिकट मिला था। दोनों ने ही ममता बनर्जी के भरोसे को सही साबित करते हुए लोकसभा चुनाव, 2019 में अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की थी।