script

CWC की बैठक शुरू, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र प्रारूप पर चल रही है चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 01:33:00 pm

घोषणा पत्र प्रारूप पर अंतिम फैसला संभव
पी चिदंबरम को बनाया गया था प्रारूप समिति का अध्‍यक्ष
प्रारूप में सभी वर्गों का रखा गया है ख्‍याल

हार के बाद कांग्रेस का मंथन

हार के बाद कांग्रेस का मंथन

नई दिल्‍ली। राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्‍लूसी) की बैठक जारी है। बैठक में लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र प्रारूप पर चर्चा चल रही है। चुनाव घोषणा पत्र का प्रारूप पी चिदंबरम की अध्‍यक्षता में गठित समिति ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इसमें सभी वर्गों के हितों का ख्‍याल रखा गया है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर बोला हमला, कहा- ‘मैंने ट्वीटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी को देखा है’

प्रियंका और मनमोहन शामिल
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

सभी का रखा ध्‍यान
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने घोषणा पत्र को एक व्यापक दस्तावेज बनाने का लोगों से वादा किया है, जिसमें सभी वर्गों के विचार शामिल होंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1110057192630247427?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो