script

दिल्ली: आप उम्मीदवार राघव चड्डा ने राजेंद्र नगर से किया नामांकन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2020 04:04:48 pm

Submitted by:

Shivani Singh

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भरा नामांकन
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा से भरा पर्चा
विजेंद्र गर्ग की जगह मिला टिकट

Raghav Chaddha

Raghav Chadha befitting reply to Goa power minister, debate all set

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। 31 राघव चड्डा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं , जो इस बार आप की ओर से पहली बार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। उन्हें विजेंद्र गर्ग की जगह टिकट दिया गया है, जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से 54.39 फीसदी मतों के साथ जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें

आदित्य ठाकरे बोले- संजय राउत का बयान निजी, हम दोनों महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ

आप की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता चड्ढा भी ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन का हिस्सा थे। वह शुरू से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं। पार्टी में उनका सफर 2012 में शुरू हुआ था, जब आप ने 2015 में सत्ता संभाली थी तो वह दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट को मसौदा तैयार करने में शामिल थे।

5cbdbe251b26a.jpg

चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बिधूड़ी ने 6,87,041 (56.58 फीसदी) मतों के साथ जीत दर्ज की थी। वहीं चड्ढा 3,19,971 (26.35 फीसदी) मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो