scriptदिल्ली की बिगड़ती आबोहवा पर बोले केजरीवाल- राजनीति की नहीं समाधान की जरूरत | Delhi Air Pollution gets severe, CM Arvind Kejriwal asks for no politics on this | Patrika News
राजनीति

दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा पर बोले केजरीवाल- राजनीति की नहीं समाधान की जरूरत

प्रदूषण पर आरोप-प्रत्यारोप छोड़ एकसाथ बैठने की जरूरत।
रविवार को कई इलाकों में AQI 1000 के पार पहुंचा।
केजरीवाल ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी।

नई दिल्लीNov 03, 2019 / 10:17 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Arvind Kejriwal on Pollution
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 1000 के खतरनाक स्तर को भी पार कर गया। वायु प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की है। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे नाजुक मौके पर राजनीति करने की नहीं उचित नीति बनाने की जरूरत है।
बिग ब्रेकिंगः खराब हवा को लेकर अब ईवन-ऑड के बाद दिल्ली सरकार का नया… नागरिकों को करना.. इसके बाद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप और राजनीति का खेल नहीं खेलना चाहते हैं। केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए की एकसाथ बैठें और इस मुद्दे को समाधान निकालें।
#बिग ब्रेकिंगः दिल्ली में मौसम ही सुधारेगा बिगड़ते मौसम का हाल.. IMD ने किया सबसे बड़ा खुलासा.. इस दिन…

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में पसरे घने धुंध पर चिंता व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने रविवार को एक शॉर्ट वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने इसमें कहा कि अगर दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा है, तो इसका कारण पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाया जाना है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1190935196515868672?ref_src=twsrc%5Etfw
केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाए जाने के कारण केवल 20 दिनों में प्रदूषण की मात्रा हवा में बढ़ी है।

उन्होंने वीडियो में दिल्ली के आसमान की साफ तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी से लेकर 10 अक्टूबर तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ठीक था, वायु गुणवत्ता अच्छी थी और आसमान में रात के समय तारे दिखाई देते थे।
#ब्रेकिंगः पहले राजधानी के वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले किसान पराली जलाते धरे गए… फिर हुआ खुलासा

8 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो में केजरीवाल ने कहा, “पिछले 20 दिनों में ऐसा क्या हो गया, जिसके कारण प्रदूषण बढ़ा? ऐसा नहीं हुआ है कि दिल्ली के करोड़ों लोगों ने कार ले ली है या 10 लाख इंडस्ट्री यहां आ गई हैं। पराली जलाए जाने के चलते ऐसा हुआ है।”

Home / Political / दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा पर बोले केजरीवाल- राजनीति की नहीं समाधान की जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो