राजनीति

Delhi Election 2020: 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, 57.06 फीसदी हुआ मतदान

एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 फीसदी मतदान हुआ था

नई दिल्लीFeb 08, 2020 / 08:28 pm

Anil Kumar

Delhi Election 2020 Voting

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान शनिवार शाम 6 बजे खत्म हो गया। इस बार पिछली बार की तुलना में दिल्ली के मतदाता पोलिंग बुथ तक कम संख्या में पहुंचे। दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि 57.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले 2015 में 67 फीसदी मतदान हुआ था।

बता दें कि मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम टीवी चैनलों के एक्जिट पोल सामने आ गए हैं। इस पोल में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। जबकि भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ सकती है। वहीं कांग्रेस का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दूल्हे ने शादी से पहले किया मतदान

यदि सभी चैनलों के नबंर को औसत में देखें तो आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि भाजपा को 15 से 20 सीटें मिलने की संभावना है। बहरहाल अब नजीते आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव का विजेता कौन है। बता दें कि परिणाम 11 फरवरी को आएंगे।

Home / Political / Delhi Election 2020: 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, 57.06 फीसदी हुआ मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.