scriptदिल्ली चुनाव : 13571 मतदान केंद्रों में से 3141 संवेदनशील | Delhi Election: 3141 sensitive out of 13571 polling stations | Patrika News

दिल्ली चुनाव : 13571 मतदान केंद्रों में से 3141 संवेदनशील

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2020 05:14:16 pm

Submitted by:

Shivani Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) की तैयारियां अंतिम चरण में
एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
मतदान को सुचारु ढंग से कराने के लिए 13,571 मतदान केंद्र बनाए गए

85508a2418d7be86e2767a77899d2485.jpg

नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ( Delhi Commission ) डॉ. रणबीर सिंह ( ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। रणबीर सिंह ने कहा, ‘अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें

मनी लॉडरिंग केस: DHFL एमडी और ईकबाल मेमन 7 फरवरी तक ईडी की हिरासत में

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इनमें 81,05,236 पुरुष और 66,80,277 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि 869 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे। डॉ. रणबीर सिंह ने कहा, ‘अभी तक जुटाए गए आंकड़ों में 20,48,30 मतदाता 80 साल से ऊपर की आयु के मिले हैं। जबकि 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 147 निकल कर सामने आई है।

कालीतारा (कलीतारा) मंडल नामक महिला मतदाता की आयु सबसे ज्यादा यानी करीब 110 साल पता चली है। वह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहती हैं। विधानसभा चुनाव में 3875 मतदाता व्हील-चेयर पर पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, ‘मतदान को सुचारु ढंग से कराने के लिए 13,571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 2688 कुल पोलिंग स्टेशन होंगे। 3141 मतदान केंद्र संवेदनशील मिले हैं। 144 मतदान केंद्र अति-संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। इसी तरह 102 मतदान केंद्र ऐसे भी चिह्न्ति किए गए हैं जहां पर धन-बल और अन्य संदिग्ध या फिर आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ काम होने की आशंका है।’

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘इस बाबत करीब 57 हजार जवान (38874 दिल्ली पुलिस और 19 हजार होमगार्ड) तैनात किए जाएंगे। जबकि मतदान वाले दिन 100024 अधिकारी/कर्मचारी मतदान केंद्रों पर ड्यूटी देंगे। मतदान और मतगणना वाले दिन की रिपोर्टिग के लिए दिल्ली के 973 पत्रकारों ने विशेष-पास के लिए आवेदन किया था। इनमें से 826 आवेदनों पर चुनाव आयोग की स्वीकृति मिल चुकी है। 117 आवेदन लंबित हैं। जबकि 9 मामलों में वैरीफिकेशन रिपोर्ट लंबित है। इसके अलावा 21 आवेदन विपरीत रिपोर्ट के चलते रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

निर्भया केस: वेंकैया नायडू बोले- न्याय मिलने में देरी से लोग बेचैन

वहीं, देश में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कई स्थानों पर कम मतदान को राज्य चुनाव मुख्यालय सबक के तौर पर ले रहा है। डॉ. सिंह ने बताया , ‘आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा ( Delhi Assembly Election ) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते राज्य चुनाव मशीनरी घर-घर और गली-गली घूम रही है, ताकि इस बार किसी भी बहाने से कोई मतदाता मताधिकार के उपयोग से छूट न जाए।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो