script

दिल्ली विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सनी देओल को बड़ी जिम्मेदारी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2020 07:32:37 am

Delhi Assembly Election 40 स्टार प्रचारकों के साथ जनता से रूबरू होगी बीजेपी
पीएम मोदी से लेकर सनी देओल तक जनता से मांगेंगे वोट
हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी करेंगी अपील

PM modi sunny deol

पीएम मोदी और सनी देओल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। मतदान में अब काफी कम वक्त बचा है, ऐसे में राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने में जुटी हैं। इसी कड़ी में भारती जनता पार्टी ( BJP ) ने भी अपने स्टार प्रचारों की सूची जारी कर दी है।
खास बात यह है कि इस सूची में गुरदासपुर से सांसद और अभिनेता से नेता बने सनी देओल को भी शामिल किया गया है। बीजेपी उम्मीदवारों के लिए अब सनी देओल दिल्ली की सड़कों पर वोट मांगते हुए दिखाई देंगे।
बीजेपी की सूची में इनको मिली जगह
बीजेपी ने जिन 40 स्टार प्रचारों की सूची को जारी किया है उसमें सबसे ऊपर एक बार फिर फायरब्रांड नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं। जबकि दूसरे नंबर अमित शाह और तीसरे पर जेपी नड्डा शामिल हैं।
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, थावरचंद गहलोत समेत कई दिग्गज मंत्री शामिल हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है जबकि 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।
नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोरों पर है। जगह-जगह रोड शो निकाले जा रहे हैं। आप जहां बिजली पानी मुफ्त जैसे अपने कामों को गिनाकर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी का जोर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र के फैसले को भुनाने पर है।

ट्रेंडिंग वीडियो