राजनीति

दिल्ली में सड़क किनारे खाना बनाने पर प्रतिबंध, विरोध शुरू

सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, फैसला लागू होने पर सड़क किनारे मिलने वाला खाना बंद हो जाएगा।

Oct 17, 2015 / 08:43 am

शक्ति सिंह

Arvind Kejriwal’s New Cabinet

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सड़क किनारे खाना बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, वहीं वेंडर्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर इस मुद्दे पर विरोध जताने का फैसला किया है। सरकार का फैसला लागू होने पर सड़क किनारे मिलने वाला खाना बंद हो जाएगा।

सरकार के सूत्रों का कहना है कि 13 अक्टूबर को ही सरकार ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया और इसे जल्द से जल्द से जारी करने का आदेश दिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसे लागू करना आसान नहीं है। सड़क किनारे खाना बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त वर्कफोर्स नहीं है।

वहीं वेंडर्स एसोसिएशन के अनुसार इससे लाखों दुकानदारों के जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। ज्यादातर लोग स्ट्रीट फूड के काम से ही अपना पेट पाल रहे हैं। सरकार के नियम से केवल खाना बनाने पर ही प्रतिबंध नहीं लगेगा बल्कि कई नियम ऎसे हैं जिनसे ज्यादा नुकसान होगा।

Home / Political / दिल्ली में सड़क किनारे खाना बनाने पर प्रतिबंध, विरोध शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.