राजनीति

दिल्ली विधायकों के अच्छे दिन, सैलेरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

दिल्ली विधानसभ्भा में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जनलोकपाल बिल 30 नवंबर को पेश करेंगे

Nov 28, 2015 / 09:33 am

अमनप्रीत कौर

kejriwal-somnath bharti

नई दिल्ली। दिल्ली विधायकों के अच्छे दिन आ गए हैं, जल्द ही उनकी सैलेरी बढऩे वाली है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने विधायकों की सैलेरी बढ़ाने के प्रस्ताव को बिना संशोधन मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि सैलेरी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी, जिसने करीब ढाई लाख रुपए सैलेरी का प्रस्ताव रखा था।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभ्भा में जनलोकपाल बिल 30 नवंबर को पेश किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ये बिल पेश करेंगे। सैलेरी के मुद्दे पर बनी विशेष कमेटी ने सिफारिश की है कि विधायकों के घूमने के लिए कम से कम तीन लाख रुपए का प्रावधान होना चाहिए। इसके अलावा पेंशन 7500 रुपए महीना से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रति महीना की जाए।

इन सिफारिशों के तहत विधायक के दफ्तर के लिए 25000 रुपए तक किराए भुगतान का प्रावधान किया गया है, मगर अपने घर को कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल नहीं करेंगे। टेलीफोन, फैक्स और इंटरनेट के लिए 10 हजार रुपए, हर महीने विधानसभा का भत्ता एक हजार रुपए की जगह दो हजार रुपए हो।

Home / Political / दिल्ली विधायकों के अच्छे दिन, सैलेरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.