राजनीति

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले – पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन करना चाहती है बीजेपी

गुपचुप तरीके से केंद्र ने जीएनसीटीडी एक्ट को बदला।
केंद्र सरकार ने एलजी को कई अधिकार दे दिए।

नई दिल्लीFeb 04, 2021 / 02:41 pm

Dhirendra

चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकना चाहती है बीजेपी।

नई दिल्ली। दिल्ली पर शासन करने का अधिकार किसका, इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गई है। इस बात का खुलासा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाने के बाद हुआ है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि केंद्र ने जीएनसीटीडी एक्ट में अपने हिसाब से बदलाव कर उपराज्यपाल को ज्यादा शक्ति देने जा रही है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1357245100888260610?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली सरकार का काम रोकना चाहती है बीजेपी

मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि एलजी दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम रोक सकें। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास अब फैसले लेने की शक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले दरवाजे से दिल्ली पर शासन करना चाहती है।
एक्ट में गोपनीय तरीके से बदलाव का आरोप लगाया

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद से इस बात की चर्चा है कि केंद्र सरकार ने कल बहुत गोपनीय तरीके से दिल्ली में चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अधिकार कम करके उनको उपराज्यपाल को देने का एक कानून पास किया है।

Home / Political / डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले – पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन करना चाहती है बीजेपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.