सीएम योगी से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले - आपके पास एक साल है, स्कूलों को सुधार लीजिए, नहीं तो हम बदल देंगे राजनीति
- मनीष सिसोदिया ने उठाया स्कूलों और अस्पतालों का मुद्दा।
- मैं, 22 दिसंबर को लखनऊ पहुंच रहा हूं।
- यीपी के मंत्रियों की चुनौती मुझे स्वीकार है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीएम योगी पर सियासी हमले भी तेज कर दिए हैं। बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम योगी को चेतावनी देते कहा कि जमीनी हालात बताते हैं कि यूपी के स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है। अस्पतालों के हालत भी खराब हैं। मैं आपसे से अनुरोध करता हूं कि पिछले 4 वर्षों में आपने सत्ता सुख का काफी आनंद उठा लिया है। आपके पांच साल के कार्यकल में से एक साल शेष बचे हैं। या तो यूपी के स्कूलों में सुधार लें या एक साल बाद यूपी की राजनीति हम बदल देंगे।
उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने कहा कि वो दिल्ली स्कूल मॉडल बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करना चाहते हैं। उन्होंने आकर यूपी के स्कूल देखने की चुनौती भी दी है। मुझे दोनों चुनौतियां स्वीकार हैं: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/v0kCsEOgjn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
चुनौती स्वीकार, बताइए बहस के लिए कौन आएगा
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सीएम केजरीवाल द्वारा 2022 का यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा क बाद से यूपी यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने हमें दिल्ली के स्कूलों के मॉडल बनाम यूपी स्कूलों के मॉडल पर बहस के लिए चुनौती दी है। मुझे चुनौती स्वीकार है। मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आऊंगा। बताइए, बहस के लिए कौन आएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi