BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैला रहे आंदोलनकारी किसान
- बीजेपी विधायक ने किसानों को बताया आतंकवादी।
- किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने विवादित बयान देकर माहौल को और बिगाड़ने की कोशिश की है। बीजेपी विधायक ने कहा कि किसान प्रदर्शन स्थल पर चिकन खाकर देश में बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे हैं। मदन दिलवार यहीं नहीं रुके। उन्होंने किसानों को चोर और आतंकवादी तक करार दिया है।
बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश
बीजेपी विधायक दिलावर का कहना है कि तथाकथित किसान देश को लेकर चिंतित नहीं हैं। दिल्ली बॉर्डर सहित अन्य शहरों में वे अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। एक तरह से किसान पिकनिक मना रहे हैं। तथाकथित किसान किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे बल्कि चिकन बिरयानी और काजू बादाम खाकर छुट्टियां मना रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन में शामिल किसानों में से कुछ आतंकवादी, चोर, डकैत भी हो सकते हैं। ये किसानों के भी दुश्मन हो सकते हैं। ये देश को बर्बाद करना चाहते हैं। दिलावर ने कहा कि अगर सरकार इन आंदोलन स्थलों को खाली नहीं करवाती है तो देश में बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन जाएगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi