Farmer Protest : मायावती ने केंद्र और किसानों के बीच वार्ता बेनतीजा रहने पर जताई चिंता
- किसानों से वार्ता विफल रहने पर जताई चिंता।
- केंद्र किसानों की समस्याओं का करे समाधान।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती एक बार फिर केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ये उठाना जरूरी है। मायावती ने किसानों व केंद्र सरकार के बीच अब तक नौ दौर की वार्ता के बेनतीजा रहने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए।
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश की न के बाद मायावती का बड़ा बयान
आंदोलन लंबा चलना चिंता की बात
बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को ट्विट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है कि काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों व केंद्र सरकार के बीच वार्ता कल एक बार फिर से नाकाम रही, जो चिंता की बात है। केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे को गंभीरता से ले और जरूरी कदम उठाए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi