scriptफारूक अब्दुल्ला : किसी को गफलत में रहने की जरूरत नहीं, कांग्रेस अब भी गुपकर का हिस्सा | Farooq Abdullah: No one needs to be in a tizzy, the Congress is still part of the secret | Patrika News

फारूक अब्दुल्ला : किसी को गफलत में रहने की जरूरत नहीं, कांग्रेस अब भी गुपकर का हिस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2020 12:15:39 pm

Submitted by:

Dhirendra

हम कांग्रेस के साथ डीडीसी का चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर से बातचीत का दिया हवाला।

farooq abdullah

हम कांग्रेस के साथ डीडीसी का चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने सोमवार को धारा 370 को फिर से बहाल करने के मुद्दे पर कांग्रेस की आंखमिचौली से पर्दा हटाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी पीपल्स अलायंस फार गुपकर का हिस्सा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि जिला विकास परिषद का चुनाव कांग्रेस के साथ गुपकर में शामिल सभी दल मिलकर लड़ेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1325666361780051969?ref_src=twsrc%5Etfw
हम सब साथ हैं

पीपल्स अलायंस पर गुपकर के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का यह बयान कांग्रेस के उस निर्णय के बाद आया है जिसमें पार्टी ने डीडीसी चुनाव में उम्मीदवार उतरने का फैसला लिया है। अपने दावों की पुष्टि करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर उनसे कहा था कि हम एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि किसी को गलतफहमी में रहने की जरूरत नहीं है। हम डीडीसी चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो