राजनीति

27 मार्च को दिया जाएगा वाजपेयी को ‘भारत रत्न अवॉर्ड’

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के रूप में भारत रत्न अवॉर्ड दिया जाए

Mar 25, 2015 / 09:33 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर शुक्रवार को भारत रत्न प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेंगे, साथ ही पद्म पुरस्कारों के लिए नागरिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बीते कई वर्षो से विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं सहित समाज के हर तबके द्वारा वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी। वह साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद साल 1998-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

वाजपेयी भारत रत्न ग्रहण करने वाले देश के सातवें प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री और गुलजारीलाल नंदा को यह सम्मान मिल चुका है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने का वादा किया था। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे। 

Home / Political / 27 मार्च को दिया जाएगा वाजपेयी को ‘भारत रत्न अवॉर्ड’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.