scriptपूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा – TMC में मेरा दम घुट रहा है | Former railway minister Dinesh Trivedi resigns from Rajya Sabha, says - I am choking in TMC | Patrika News
राजनीति

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा – TMC में मेरा दम घुट रहा है

दुखी मन से दिया राज्यसभा से इस्तीफा।
कहा – पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी।

Feb 12, 2021 / 03:01 pm

Dhirendra

dinesh trivedi

बंगाल में जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ।

नई दिल्ली। शुक्रवार को राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। दरअसल, पूर्व रेल मंत्री और टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यसभा में अपना इस्तीफा दुखी मन से दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1360138644929925121?ref_src=twsrc%5Etfw
विकास न होने के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने सदन से कहा कि मेरा टीएमसी में दम घुट रहा है। मैं, जिस राज्य से जुड़ा हूं, वहां पर हिंसा का दौर जारी है। मेरी इच्छा है कि पश्चिम बंगाल में विकास हो। लेकिन कुछ नहीं कर पा रहा हूं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास न होने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार ठहराया। साथ ही यह भी कहा कि सदन इससे ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं।
त्रिवेदी को लेकर सियासी चर्चा शुरू

इस तरह दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वो आगामी कुछ दिनों में बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है।

Home / Political / पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा – TMC में मेरा दम घुट रहा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो