script

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भाजपा को दी चेतावनी, कहा- समय से पहले न करें विधानसभा को भंग

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2018 09:40:03 pm

Submitted by:

Anil Kumar

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने विधानसभा भंग करने के खिलाफ सोमवार को भाजपा को चेताया है।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भाजपा को दी चेतावनी, कहा- समय से पहले न करें विधानसभा को भंग

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भाजपा को दी चेतावनी, कहा- समय से पहले न करें विधानसभा को भंग

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की तबीयत खराब होने के बाद से ही सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों की मांग है कि विधानसभा को भंग कर देना चाहिए और नए नेतृत्व को सत्ता सौंपनी चाहिए। इस बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने विधानसभा भंग करने के खिलाफ सोमवार को भाजपा को चेताया है। सरदेसाई ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को ‘उनके शब्दों पर टिके रहने’, गोवा में गठबंधन सरकार के चलते रहने देने और सदन को भंग नहीं करने के लिए कहा है। बता दें कि उनका यह बयान मायने रखता है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी लगातार गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण राज्य राजनीतिक अनिश्चितता में फंस गया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन की एक घटक है।

गोवा: मनोहर पर्रिकर की सेहत में तेजी से सुधार, बीजेपी बोली- सीएम के इस्तीफे का सवाल ही नहीं

रविवार को एम्स से गोवा पहुंचे हैं सीएम पर्रिकर

आपको बता दें कि सरदेसाई ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान में कहा कि गोवा के लोग उन्हें देख रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी को अपने शब्दों पर टिके रहना चाहिए। अगर वे अपने शब्दों पर टिके नहीं रहते हैं, लोगों को उनपर विश्वास नहीं रहेगा। अब यह दायित्व उनपर है और उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर सके और केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त कर सके। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे आश्वस्त किया है कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व मध्यावधि चुनाव या सदन को भंग नहीं करना चाहता है। उसी तरह से, जब हमारी प्रतिबद्धता वहां है और उनकी प्रतिबद्धता भी वहां है, तो इस सरकार के कार्यकाल को पांच वर्ष तक पूरा करने की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की है। बता दें कि रविवार को एम्स दिल्ली से इलाज कराने के बाद मनोहर पर्रिकर गोवा पहंचे हैं। बीते 15 सितंबर से वे एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज करा रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो