scriptगोवा में गर्माया सियासी पाराः पर्रिकर सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी, शाम तक इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी | Goa two ministers dropped from Manohar Parrikar's cabinet | Patrika News
राजनीति

गोवा में गर्माया सियासी पाराः पर्रिकर सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी, शाम तक इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

गोवा: मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल से दो मंत्री हटाए गए, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

नई दिल्लीSep 24, 2018 / 01:23 pm

धीरज शर्मा

goa

गोवा में गर्माया सियासी पाराः पर्रिकर सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी, शाम तक इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली। गोवा में सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा। सीएम पर्रिकर के बीमार पड़ने के बाद जहां सरकार सीएम के संकट से जूझ रही थी वहीं अब पर्रिकर सरकार को दो मंत्रियों की भी छुट्टी कर दी गई है। सोमवार को सीएम कार्यालय की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई है। इन दोनों मंत्रियों को हटाने के बाद एक बार फिर गोवा में राजनीतिक पारा गर्मा गया है।
दिल्ली में पकड़ाया कोख बेचने वाला रैकेटः गरीब महिलाओं से किराए पर कोख लेकर, निसंतान दंपती से करते थे सौदा

बीमार चल रहे थे ये दोनों मंत्री
बीजेपी सरकार में मंत्री फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर को केंद्र नेतृत्व ने हटा दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यही वजह है कि दोनों को मंत्री पद से हटा दिया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत बिगड़ने के बाद से नए उम्मीदवार के चयन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मुखर हो गए। कांग्रेस ने जहां सरकार बनाने का दावा पेश किया तो वहीं भाजपा के खेमे में ही हलचल मच गई। अध्यक्ष अमित शाह पर नए नाम को लेकर दबाव बढ़ने लगा। हालांकि उन्होंने वक्त आने पर फैसला करने का कह कर मामले को दबाने की कोशिश की है।
दोनों मंत्रियों के पास थी ये जिम्मेदारी
गोवा में यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत लंबे अरसे से खराब है। पैंक्रियाज में गड़बड़ी की वजह से उनका दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा है। हटाए गए मंत्री डिसूजा के पास शहरी विकास और मडकईकर के पास ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। सीएमओ अधिकारी के मुताबिक दोनों को कैबिनेट से हटा दिया गया है। डिसूजा जहां अमरीका एक अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं वहीं जून में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद मडकईकर का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजधानी दिल्ली में युवती के साथ रेप की कोशिश, शिकायत दर्ज करने की बजाय हंसती रही पुलिस

इन दो नेताओं की हो सकती है एंट्री
पर्रिकर सरकार से हटाए गए दो मंत्रियों की जगह सोमवार शाम को ही बीजेपी के दो नेता नीलेश काबराल और मिलिंद नाईक को उनकी जगह मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। गोवा की पिछली लक्ष्मीकांत परसेकर सरकार में नाईक के पास ऊर्जा मंत्रालय का प्रभार था। वहीं, काबराल पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले गोवा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पर्रिकर बतौर मुख्यमंत्री अपने पद पर बरकरार रहेंगे। हालांकि कैबिनेट के मंत्रियों में बदलाव जल्द होगा। डिसूजा और मडकईकर की छुट्टी इसी बदलाव की पहली कड़ी है।

Home / Political / गोवा में गर्माया सियासी पाराः पर्रिकर सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी, शाम तक इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो