Published: Jul 27, 2023 08:09:45 am
Prashant Tiwari
Delhi Ordinance: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ें बिल को केंद्र सरकार आज राज्यसभा में पेश कर सकती है।
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा बिल केंद्र सरकार आज राज्यसभा में पेश कर सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई थी। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग करने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर कोर्ट के फैसले को पलट दिया था।
विपक्षी सांसदों ने सभापति को लिखा पत्र
सूत्रों के मुताबिक इस बिल को राज्यसभा में आज पेश किया जा सकता है। इस बीच कुछ सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर गुरुवार को विधायी कार्य में सप्लीमेंट्री एजेंडे के रूप में दिल्ली में सेवाओं के मुद्दे से जुड़े विधेयक को अनुमति नहीं देने की मांग की है।