राजनीति

सरकार बताए, दाऊद इब्राहिम कहां है : गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा कि देश की सरकारें लगातार कहती रही हैं कि दाऊद पाकिस्तान में है और चौधरी के बयान से भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है

May 06, 2015 / 04:29 pm

जमील खान

Ghulam Nabi Azad

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बताएं कि अंडरवल्र्ड का वांछित डॉन दाऊद इब्राहिम कहां छिपा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हीराभाई पार्थीभाई चौधरी ने लोकसभा में मंगलवार को एक लिखित जवाब में कहा था, दाऊद के ठिकाने का अब तक पता नहीं चल पाया है। एकबार उसके ठिकाने का पता चल जाए तो प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसके बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने संसद के बाहर स्पष्टीकरण दिया कि अंडरवल्र्ड डॉन पाकिस्तान में है और केंद्र सरकार इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से लेगी। आजाद ने मामले को ऊपरी सदन में उठाते हुए कहा कि देश की सरकारें लगातार कहती रही हैं कि दाऊद पाकिस्तान में है और चौधरी के बयान से भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है।

आजाद ने कहा, भारत सरकार का यह रूख रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में है और वहीं से अपने काम करता है। चुनाव के दौरान यह आरोप लगाया गया था कि हम दाऊद को वापस लाने में नाकाम रहे, लेकिन दूसरे सदन में लिखित जवाब में यह कहा गया कि सरकार को उसके ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हुई है। हम यह कहते रहे हैं कि वह कई सालों से पाकिस्तान में है। अगर आज हम कहते हैं कि हमें उसके ठिकाने का पता नहीं तो यह बहुत गलत होगा।

विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी स्पष्टीकरण की उनकी मांग का समर्थन किया, जिसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि केंद्रीय गृह मंत्री इस पर बयान जारी करेंगे। भारत की तरफ से पाकिस्तान को भेजे लगभग सभी डोजियर में दाऊद का नाम शामिल रहा है, जो कि मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले में वांछित है।

Home / Political / सरकार बताए, दाऊद इब्राहिम कहां है : गुलाम नबी आजाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.