scriptकालाधन वालों को मौका नहीं, जेल भेजे सरकार : तेजस्वी  | Govt should send black money holders to jail: Tejashwi Yadav | Patrika News

कालाधन वालों को मौका नहीं, जेल भेजे सरकार : तेजस्वी 

Published: Nov 29, 2016 03:20:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कालाधन रखने वालों को 50 फीसदी कर चुका कर उसे सफेद बनाने का जो मौका दिया है वह गलत है। 

tejashwi yadav

tejashwi yadav

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कालाधन को सफेद बनाने का एक और मौका दिए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे संबंधित विधेयक कालाधन वालों की मदद के लिए लाया गया है। यादव ने आज यहां विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार ने कालाधन रखने वालों को 50 फीसदी कर चुका कर उसे सफेद बनाने का जो मौका दिया है वह गलत है। 

उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी की आड़ में कालेधन को सफेद करने के लिए आयकर कानून में संशोधन बिल पेश किया है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कालाधन रखने वालों की मदद के बजाये ऐसे लोगों का नाम सार्वजनिक कर उन्हें जेल भेजना चाहिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बार-बार मौका देकर कालाधन रखने वालों की मदद कर रही है जो गलत है । वहीं दूसरी ओर कालाधन के नाम पर गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है ।

यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी कालाधन के पक्ष में नहीं रही है , लेकिन यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि उनकी पार्टी नोटबंदी का विरोध कर कालाधन रखने वालों का समर्थन कर रही है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरु से ही मांग करती रही है कि देश या विदेश में जहां भी कालाधन जमा हो उसे वापस लाया जाना चाहिए । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का मत रहा है कि भूमि अधिग्रहण करके उसे सभी लोगों के बीच बराबर बांटा जाना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि काला धन वापस लाकर वह लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपया जमा करायेंगे । अब उन्हें बताना चाहिए कि गरीबों के खाते में उनके वादे के अनुरुप राशि कब मिलेगी । यादव ने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है बल्कि इसके कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों से चिंतित है । उन्होंने कहा कि बिना पूरी व्यवस्था किये नोटबंदी के लिए गये इस फैसले के कारण आज पूरा देश कतार में खड़ा है । शादी वाले घरों में लोग परेशान हैं और किसानों की भी स्थिति खराब है । इन परेशानियों के कारण जनता में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश है । 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से लेकर अबतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपनी बात बदल रहे हैं और वह एक बात पर कायम नहीं हैं । उन्होंने कहा कि मोदी जनता की तकलीफ पर रोने का ढ़ोंग कर रहे हैं । उन्होंने जनता से 50 दिन का समय मांगा है , लेकिन वह दावे के साथ कह सकते हैं कि 50 दिन के बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं होने वाली है और नोटबंदी के बाद की परिस्थितियों के सामान्य होने में कम से कम छह से आठ माह लगेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो