राजनीति

Gujarat Lok Sabha Result 2019 Live: मोदी सरकार बनने में अहम होगा गुजरात का योगदान

बीजेपी की नैया पार लगाएगा गुजरात
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें
2014 में भाजपा ने जीतीं थी सभी सीटें
प्रधानमंत्री मोदी का गृहराज्य है गुजरात
तीन बार गुजरात के सीएम रहे हैं पीएम मोदी
शुरू से बीजेपी का गढ़ रहा है गुजरात
आडवाणी जैसे नेताओं ने बीजेपी को गुजरात में मजबूत किया

May 24, 2019 / 01:23 am

mangal yadav

Pm modi

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने में गुजरात अहम रोल निभा सकता है, गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी की सीटों के कम होने की संभावना कम है यहां सभी सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ कुछ ऐसी चली जिसके चलते भाजपा ने गुजरात में क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं कांग्रेस प्रदेश में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तीन बार गुजरात के सीएम रहे हैं। शुरू से ही गुजरात बीजेपी का गढ़ रहा है, लाल कृष्ण आडवाणी, केशु भाई पटेल और शंकर सिंह वाधेला जैसे नेताओं ने बीजेपी को गुजरात में मजबूत किया। गुजरात की पल-पल की अपडेट जानने के लिए ‘पत्रिका डाट कॉम’ के साथ बने रहें
लोकसभा सीटें
खेड़ा
आणंद
सुरेंद्रनगर
जामनगर
पोरबंदर
भरूच
गांधीनगर
अहमदाबाद पूर्व
अहमदाबाद पश्चिम
राजकोट
भावनगर
कच्छ
पांचमहल
वडोदरा
मेहसाणा
अमरेली
छोटा उदयपुर
सूरत
नवसारी
वलसाड
बनासकांठा
साबरकांठा
पाटन
जूनागढ़
दाहोद
बारडोली

Home / Political / Gujarat Lok Sabha Result 2019 Live: मोदी सरकार बनने में अहम होगा गुजरात का योगदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.