राजनीति

हार्दिक ने दिया राष्ट्रविरोधी बयान, डीजीपी ने कहाः जांच होगी

राज्य के पुलिस महानिदेशक पी सी ठाकुर ने इसे राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी बयान करार देते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही

Oct 04, 2015 / 07:40 am

जमील खान

Hardik Patel

अहमदाबाद/गांधीनगर। गुजरात में पटेल अथवा पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलनरत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल शनिवार को एक कथित आपत्तिजनक बयान देकर फंस गए हैं, जबकि राज्य के पुलिस महानिदेशक पी सी ठाकुर ने इसे राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी बयान करार देते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।

बताया जाता है कि आरक्षण आंदोलन को लेकर आत्महत्या करने की घोषणा करने वाले सूरत निवासी युवक विपुल देसाई से मिलने गए हार्दिक ने उनसे कहा कि आत्महत्या करने की बजाय उन्हें कुछ पुलिस वालों को मार डालना चाहिए।

Home / Political / हार्दिक ने दिया राष्ट्रविरोधी बयान, डीजीपी ने कहाः जांच होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.