राजनीति

हरियाणा: जींद में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, बोले- 370 वोट से आर्टिकल 370 हटाया

Amit Shah Address Rally In Jind Updates
मोदी सरकार ने 75 दिनों में सरदार पटेल का सपना पूरा किया-शाह
पीएम मोदी के मन में वोट बैंक का लालच नहीं- गृह मंत्री

नई दिल्लीAug 16, 2019 / 05:15 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। जींद में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह जमकर गरजे। शाह ने कहा कि हमनें 370 वोट की मदद से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग खुश हैं।
 

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह ने कहा कि हमनें सरदार पटेल का सपना पूरा किया। केवल 75 दिनों में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटकार असंभव काम को संभव किया। अमित शाह ने कहा कि धारा 370 इतिहास का हिस्सा हो गया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए जो रोड़ा था वो अब हट गया है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में अब जम्मू, कश्मीर और लद्दाख विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो काम और दूसरी सरकारें पांच साल में नहीं कर पाई, वो काम मोदी सरकार ने 75 दिनों में पूरे किए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा काम जो सरदार पटेल का सपना था कि पूरा देश अखंड भारत बने और इसमें अनुच्छेद 370 एक रुकावट था उसे हमनें पूरा किया।
 

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 370 हटाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है और ये वही कर सकता है, जिसके मन में वोट बैंक का लालच न हो। शाह ने कहा कि पीएम मोदी कभी वोट बैंक के लालच में नहीं पड़े, उन्होंने हमेशा मां भारती की भलाई में फैसले लिए हैं।
 

 

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा की है। कई सालों से इसकी सिफारिश होती रही, लेकिन इसकी घोषणा नहीं हो सकी। इससे युद्ध के समय सेनाओं के बीच बेहतर कॉओर्डिनेशन होगा और सेनाएं वज्र के समान दुश्मन का सामना करेंगी। इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद हैं।

Home / Political / हरियाणा: जींद में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, बोले- 370 वोट से आर्टिकल 370 हटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.