राजनीति

हिंदू पाकिस्तान विवाद: शशि थरूर बोले- बीजेपी ने दी जान से मारने की धमकी, दफ्तर में तोड़-फोड़

‘हिंदू पाकिस्तान’ बयान के विरोध में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के तिरूवंनतपुरम स्थित दफ्तर पर आज हमला हुआ है। थरूर का आरोप है ये बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया है।

Jul 16, 2018 / 07:09 pm

Chandra Prakash

हिंदू पाकिस्तान विवाद: शशि थरूर बोले- बीजेपी ने दी जान से मारने की धमकी, दफ्तर में तोड़-फोड़

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर विवाद थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। विरोधी और बयानबाजी के बाद अब बात हमले तक आ गई है। सोमवार को थरूर के तिरूवंनतपुरम स्थित उनके दफ्तर पर पहुंचकर कुछ उपद्रवियों ने बैनर-होर्डिंग के साथ तोड़ फोड़ की। इस दौरान शशि थरूर के तस्वीर और दफ्तर के गेट पर कालिख भी फेंकी गई। इसके बाद थरूर ने खुद ट्वीट कर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

थरूर को जान से मारने की धमकी

शशि थरूर ने लिखा, ‘ आज बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मेरे संसदीय दफ्तर पर हमला किया है। उन्होंने दफ्तर की दीवार, बोर्ड और गेट पर काली स्याही पोती। इसके साथ ही मेरे लिए अपमानजनक शब्द लिखें गए और मुझे पाकिस्तान जाने बाक कही गई। हम सभी को चेतावनी दी गई है। मेरा बीजेपी से सीधा सवाल है कि क्या आपने एक हिंदू राष्ट्र का सपना छोड़ दिया है। इसके बाद हिंसा और बर्बरता पर उतर आए हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार को बलात्कार प्रदेश में तब्दील करना ही नीतीश चाचा की उपलब्धि: तेजस्वी यादव

https://twitter.com/YUVAMORCHABJP?ref_src=twsrc%5Etfw
बोर्ड पर लिखा- थरूर का पाकिस्तान दफ्तर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में किसी के भी जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली है। जिस वक्त हमला हुए शशि थरूर थी दफ्तर में मौजूद नहीं थे। उपद्रवियों ने दफ्तर पर लगे एक बोर्ड को हटाकर उसकी जगह दूसरा बोर्ड लगाया है, जिसपर लिखा था- थरूर का पाकिस्तान दफ्तर। हालांकि पुलिस ने बोर्ड को हटा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1018803787555921920?ref_src=twsrc%5Etfw

 

ऐसे देश में रहना चाहते हैं?: शशि थरूर

इस घटना के बाद तिरुवनंतपुरम के सांसद ने शशि थरूर पूछा कि क्या हम इसी तरह के हालात में देश में रहना चाहते हैं। मैं एक आम नागरिक के नाते पूछ रहा हू, न कि सांसद के नाते। यह वह हिंदुत्व नहीं है जिसे मैं जानता हूं।

थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर मचा कोहराम

बता दें कि कुछ दिनों पहले शशि थरूर ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोबारा सत्ता में लौटी तो देश एक ‘हिंदू पाकिस्तान’ में बदल सकता है। बयान के बाद जहां बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस ने उन्हें संयम बरतने के लिए कहा। इसके बाद भी शशि थरूर ने अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर दिया और कहा कि बीजेपी-आरएसएस का हिंदू राष्ट्र का विचार पड़ोस (पाकिस्तान) के ‘असिहष्णु धर्मशासित राज्य’ का प्रतिबिंब है।

बयान पर कायम शशि थरूर

अपने बयान पर कायम रहते हुए थरूर ने फेसबुक पर कहा, ‘मैंने इसे पहले भी कहा है और आगे भी कहूंगा। पाकिस्तान का निर्माण ऐसे देश के रूप में किया गया था जहां धर्म का प्रभुत्व है, जो अपने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव करता है और उन्हें बराबरी का हक देने से इनकार करता है। भारत ने कभी भी ऐसे तर्क को स्वीकार नहीं किया है जो देश को बांटता हो। लेकिन, भाजपा-आरएसएस का हिंदू राष्ट्र का विचार पाकिस्तान का ही प्रतिबिंब है जहां एक धार्मिक बहुसंख्यक समुदाय अपने देश के अल्पसंख्यकों को अधीनस्थ स्थान पर रखना चाहता है।’

Hindi News / Political / हिंदू पाकिस्तान विवाद: शशि थरूर बोले- बीजेपी ने दी जान से मारने की धमकी, दफ्तर में तोड़-फोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.