scriptVIDEO: आतंकवाद से निपटने के लिए कठोर कानून जरूरी: शाह | Home Minister Amit Shah on UAPA Amendment bill in LS | Patrika News
राजनीति

VIDEO: आतंकवाद से निपटने के लिए कठोर कानून जरूरी: शाह

UAPA Amendment bill पर बोले गृहमंत्री अमित शाह
‘कानून के दिल में अर्बन नक्सलियों के लिए दया नहीं’
आतंकवाद बंदूक से पैदा नहीं होता: Amit Shah

नई दिल्लीJul 24, 2019 / 10:44 pm

Chandra Prakash

Amit Shah

नई दिल्ली। लोकसभा में यूएपीए बिल पास ( UAPA Amendment Bill ) हो गया है। इससे पहले सदन में तीखी चर्चा हुई। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल पूछ रहे हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून क्यों बना रहे हैं? मैं कहता हूं, आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कानून होना चाहिए। यह Unlawful Activities Act इंदिरा गांधी की सरकार लेकर आई थी, हम तो बस इसमें छोटा-सा संशोधन कर रहे हैं

Home Minister Amit Shah ने कहा कि UAPA में प्रावधान हैं कि किसी व्यक्ति विशेष को कब आतंकी घोषित किया जाएगा। आतंकवाद बंदूक से नहीं, बल्कि प्रचार और उन्माद से पैदा होता है। ऐसा करने वालों को आतंकी घोषित करने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: UAPA संशोधन बिल की बड़ी बातें, शक के आधार पर घोषित किया जा सकेगा आतंकी

गृहमंत्री ने कहा कि देश में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी आबादी है। ये लोग वैचारिक आंदोलन के नाम पर अर्बन नक्सलिजम को बढ़ा रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार और हमारे दिल में अर्बन नक्सलियों के लिए कोई संवेदना नहीं ।

Home / Political / VIDEO: आतंकवाद से निपटने के लिए कठोर कानून जरूरी: शाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो