राजनीति

कब तक हमसे कहा जाएगा की पाकिस्तान चले जाओ : आजम

उन्होंने कहा, मैंने दादरी
मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाने की बात कही तो मुझे पाकिस्तान चले जाने
के लिए कहा गया

Oct 07, 2015 / 08:02 pm

जमील खान

Azam Khan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के तेजतर्रार नेता मोहम्मद आजम खान ने दादरी मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ले जाने को जायज ठहराते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बिना कहा कि इसकी मुखालफत करने वाले बदायूं कांड और बालश्रम को यूएनओ ले जाते समय कहां थे।

खान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर कक्षा 10 और 12 में उर्दू में अव्वल नम्बर हासिल करने वाले 189 बच्चों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मैंने दादरी मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाने की बात कही तो मुझे पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा गया। मुझे गद्दार तक कह दिया गया। आखिर मुझ पर इस तरह के बयान देने वाले बदायूं कांड और बालश्रम को जब यूएनओ ले जाया जा रहा था तब समाज के यह ठेकेदार कहां थे।

Home / Political / कब तक हमसे कहा जाएगा की पाकिस्तान चले जाओ : आजम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.