script

हैदराबाद गैंगरेप केस: अनिल विज ने एनकाउंटर पर जताई खुशी, कहा-जो हुआ ठीक हुआ

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2019 02:55:30 pm

Submitted by:

Shivani Singh

hydarabad doctor gang rape: एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपी
हैदराबाद एनकाउंटर पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
एनकाउंडर को अनिल विज ने ठहराया सही

anil_vij.jpg

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या करने वाले चारे आरोपिय एनकाउंटर में ढ़ेर हो चुके हैं। हैदराबाद पुलिस ने देर रात चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर मार गिराया। एनकाउंटर के बाद पूरे देश से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई नेताओं ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर खुशी जताई तो कईयों ने इस पर सवाल उठाए हैं। इस मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया सामने आई।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद गैंगरेप केस: एनकाउंटर पर आरोपी के परिजन का चौंकाने वाला बयान, कही यह बात

बीजेपी नेता ने हैदराबाद में युवा डॉक्टर के साथ जघन्य सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या करने वाले सभी चारों आरोपियों के एनकाउंटर को शुक्रवार को उचित ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को मार गिराया गया है? एनकाउंटर हो गया, यह कैसे हुआ लेकिन सही हुआ।’

https://twitter.com/anilvijminister/status/1202785277095247873?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एनकाउंटर का समर्थन किया है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए हैदराबाद पुलिस की कार्यवाई पर खुशी जताई है। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से उमा भारती ने लिखा ‘मैं तेलंगाना में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुराचरण के बाद हत्या किए जाने की घटना से मैं बहुत दुखी एवं क्षुब्ध थी।’
लेकिन अभी सुबह-सुबह मैंने समाचार सुना कि सीन रिक्रिएट करने के दरम्यान भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।’

https://twitter.com/umasribharti/status/1202800039866687491?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, ‘इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे।’
यह भी पढ़ें

हैदराबाद एनकाउंटर: उमा भारती ने जताई खुशी, बोलीं-महिला डॉक्टर की आत्मा को मिलेगी शांती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारों को उसी जगह मार गिराया गया, जहां हैदराबाद के बाहरी इलाके शम्साबाद के समीप 27 नवंबर की रात उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के शव को जलाने की कोशिश की थी।
पुलिस आरोपियों को जांच के तहत दोबारा क्राइम सीन तैयार करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। उन्हें पकड़ ने लिए पुलिस ने गोली चलाई जिममें चारों आरोपी ढेर हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो