script

हैदराबाद रेप केस: संसद के दोनों सदनों में सुनाई दी गूंज, दोषियों को मिले फांसी की सजा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2019 02:29:49 pm

ओम बिरला और वेंकैया नायडू जताई चिंता
विपक्षी सदस्‍यों ने नए कानून की मांग की
आरोपियों के खिलाफ हो सख्‍त कार्रवाई

venkaiya.jpg
नई दिल्‍ली। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन संसद के दोनों सदनों में हैदराबाद रेप केस का मुद्दा जोरदार तरीके से उठ। सभी दलों के सांसदों ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई। साथ ही सरकार ने सख्‍त कानून बनाकर आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की।
ओम बिरला और वेंकैया नायडू ने जताई चिंता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में सभापति वैंकैया नायडू ने भी देश में घट रहीं ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है। हैदराबाद में गैंगरेप के बाद डॉक्टर की हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
राज्यसभा में इस पर चर्चा जारी है। इस दौरान ऐसे मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई अनिवार्य करने, अपराधियों के बंध्याकरण की भी मांग उठी है।

राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू ने आरोपियों के नाबालिग होने पर कठोर सजा से बचने पर कहा कि जो इस तरह के अपराध करते हैं उन्हें लेकर उम्र का हवाला देने की बात मुझे समझ नहीं आती। इस पर सांसदों ने मेज थपथपाई।

ट्रेंडिंग वीडियो