नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 08:00:55 pm
Anand Mani Tripathi
Weather Update IMD Alert Heavy Rain : हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश की चेतावनी के कारण विपक्षी दलों ने बैठक का स्थान बदल दिया है। पहले यह हिमाचल प्रदेश के शिमला में होने वाली थी अब यह बैठक कर्नाटक के बंगलुरू में होगी।
weather update IMD alert Heavy Rain : हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश की चेतावनी के कारण विपक्षी दलों ने बैठक का स्थान बदल दिया है। पहले यह हिमाचल प्रदेश के शिमला में होने वाली थी अब यह बैठक कर्नाटक के बंगलुरू में होगी। एनसीपी प्रमुख शरद पावर ने इसका एलान किया है। इससे पहले नीतीश कुमार नेतृत्व में पटना में यह बैठक हुई थी। इसमें करीब डेढ़ दर्जन विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था।
बंगलुरू की बैठक में कौन कौन दल शामिल होंगे अभी यह बात साफ नहीं हुई हैं क्योंकि सहमति के बाद टीएमसी, माकपा, कांग्रेस और केरल में साम्यवादी पार्टी के बीच ठनी हुई है। ऐसे में इस बैठक को लेकर कुछ अलग ही आसार इस बार दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही तेवर दिखा रही है। मानसून सत्र में वह अपने लिए समर्थन मांग रही है।
देश में इस समय 543 लोकसभा सीटें हैं। विपक्ष चाहता है कि 2019 में 300 सीटें जीतने वाली भाजपा को 100 सीटों पर समेट दिया जाए। भाजपा के बाद कांग्रेस के पास सबसे अधिक करीब 50 सीटें हैं। ऐसे में जिस तरह से विपक्षी आपस में उलझ रहे हैं। ऐसे में यह लक्ष्य किसी भी तरह से संभव नहीं दिखाई दे रहा है। भारत जोड़ा यात्रा और फिर कर्नाटक की जीत से कांग्रेस में उत्साह तो है लेकिन 2023 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव बहुत कुछ निर्धारित करेंगे।
पटना की बैठक से पीएम बेचैन
शरद पवार ने कहा कि 23 जून की बैठक से पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं। उन्होंने देवेंद्र फडणनवीस के दावों पर कहा कि यह पूरा मामला ही भाजपा नेताओं को बेनकाब करने के लिए था कि वह सत्ता के लिए कितने बेचैन हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या यह राजनीतिक खेल था तो पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता यह राजनीतिक खेल था लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे ससुर सादु शिंदे बहुत अच्छे गुगुली गेंदबाज थे और मैं आईसीसी का अध्यक्ष रह चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि गुगुली बॉल कैसे फेंकनी है।