scriptचीन से तनाव के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- गलवान घाटी में क्या हुआ बताए मोदी सरकार | India China Tension Adhir Ranjan said Modi govt should tell what happened in Galvan valley | Patrika News

चीन से तनाव के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- गलवान घाटी में क्या हुआ बताए मोदी सरकार

Published: Jun 19, 2020 05:11:41 pm

Indian China Tension के बीच Adhir Ranjan Choudhary का Modi Govt पर हमला
Congress Leader ने कहा देश जानना चाहता है, Galvan Valley में क्या हुआ?
हमें किसी सांत्वना की जरूरत नहीं, NDA Govt बताए सच्चाई

Coongress Leader Adhir Ranjan Choudhary

Coongress Leader Adhir Ranjan Choudhary

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच ( India china Tension ) गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प ( Galvan Valley Violence ) में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद ( India 20 Soldier Martyred ) होने के बाद से ही देश में सियासी पारा भी चढ़ गया है। एक तरफ देश की जनता चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है तो दूसरी तरफ सियासी गलियारों में कांग्रेस ( Congress ) ने मोदी सरकार ( Modi Govt ) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बाद अब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Adhir Ranjan Choudhary ) ने कहा है कि देश की जनता को यह जानने का पूरा हक है कि लद्दाख में गलवान घाटी में क्या हुआ। देशवासियों को सांत्वना नहीं चाहिए बल्कि वो जवाब चाहते हैं।
चीन से टकराव के बीच आई सबसे बड़ी खबर, राम मंदिर निर्माण की योजना हुई निलंबित, जानिए न्यास ने क्या बताई पीछे की वजह

https://twitter.com/adhirrcinc/status/1273873907548778496?ref_src=twsrc%5Etfw
चीन से चल रहा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बातचीत भी बेनतीजा ही निकल रही है। लेकिन इन सबके बीच देश का सियासी पारा एक बार फिर गर्मा रहा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा है- ‘मिस्टर एनडीए सरकार भारत के लोग यह जानने के हकदार हैं कि गलवान घाटी में क्या हुआ? हमें किसी सांत्वना की जरूरत नहीं है, लेकिन वास्तविक हालात के बारे में जानना है। हमारे साथ किसी तरह का लुका-छिपी का खेल न खेलें। जो कुछ भी हुआ हो, हमें कड़वी सच्चाई स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, मौसम विभाग ने जारी की सबसे बड़ी चेतावनी, बताया इन इलाकों में बारिश से होने वाला है बुरा हाल

अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए और मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा- ‘यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता है। मेरा सवाल है कि क्या हमारी सेना के जवानों को पकड़ा गया है? समझौता के बाद क्या उन्हें छोड़ दिया गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानने का हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। कृपया लोगों को जवाब दीजिए।’
आपको बात दें अधीर रंजन चौधरी पहले कांग्रेसी नेता नहीं जिन्होंने हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार से सवाल किए हों। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सवाल खड़े कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो