scriptजम्मू एवं कश्मीर में पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा आतंकी 2018 में मारे गए | Jammu and kashmir Maximum terrorist killed in 2018 updates | Patrika News

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा आतंकी 2018 में मारे गए

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2019 09:44:40 pm

Submitted by:

Prashant Jha

सुरक्षा बल 2018 में अधिक आतंकवादियों का आत्मसमर्पण कराने में सफल रहे।

jammu kashmir terrorist end

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा आतंकी 2018 में मारे गए

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सबसे ज्यादा है। साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए । आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए। बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए। एक अधिकारी ने कहा कि अगस्त के महीने में 25 आतंकवादी ढेर हुए। यह संख्या साल 2018 के किसी महीने में सर्वाधिक है। साल 2018 में 105 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 11 ने आत्मसमर्पण किया। 2017 में 97, 2016 में 79 और 2015 में 67 आतंकी गिरफ्तार हुए थे।

बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

सुरक्षा बल 2018 में अधिक आतंकवादियों का आत्मसमर्पण कराने में सफल रहे। यह संख्या 2017 की तुलना में छह गुना अधिक रही। 2017 में केवल दो और 2016 में एक ने ही आत्मसमर्पण किया था। 2015 में किसी आतंकी ने आत्मसमर्पण नहीं किया था। आंकड़ों से यह भी पता चला कि साल 2018 में हिंसक घटनाएं भी चरम पर रहीं। यह साल 2017 की 279 घटनाओं की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक रहीं। सुरक्षा बलों ने 2018 में 153 एके राइफलें जब्त कीं। न्यूज एजेंसी को मिले आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में 213 एके राइफल जब्त की गईं थीं। जम्मू एवं कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि एके-47 असॉल्ट राइफल आतंकियों का पसंदीदा हथियार है।

300 से ज्यादा आतंकी सक्रिय

एक न्यूज एजेंसी को अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कश्मीर घाटी में अभी तीन सौ से अधिक आतंकी सक्रिय हैं जिनमें विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। इनकी सक्रियता विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में है जिसे आतंकवाद का गढ़ माना जाता है। अधिकारी ने कहा कि ये आतंकी घाटी के युवाओं को गुमराह कर उन्हें हथियार उठाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। आतंकी सोशल मीडिया पर युवाओं के विचारों पर नजर रखते हैं और जिन युवाओं के विचारों में उन्हें अपने अनुरूप ‘संभावना’ नजर आती है, उनसे संपर्क साधते हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार से भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 19 जून को राज्यपाल शासन लगने के बाद से सुरक्षा के हालात काफी बेहतर हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो