scriptजाट आंदोलन : पीएम मोदी से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह | Jat agitation : HM Rajnath Singh meets PM Modi | Patrika News

जाट आंदोलन : पीएम मोदी से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Published: Feb 22, 2016 09:07:00 pm

सूत्रों के अनुसार सिंह ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में जाट समुदाय के
आरक्षण से जुड़़े आंदोलन और इस दौरान हिंसा से हुए जानमाल के नुकसान के
बारे में जानकारी दी

Rajnath Singh NaMo

Rajnath Singh NaMo

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें हरियाणा में जाट आंदोलन समेत सभी ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया। मोदी सोमवार को दिन में ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लौटे हैं। सिंह शाम को उनके आवास पर गए और लगभग आधा घंटे तक उनके साथ बातचीत की।

सूत्रों के अनुसार सिंह ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में जाट समुदाय के आरक्षण से जुड़़े आंदोलन और इस दौरान हिंसा से हुए जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी दी। जाट समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर विचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय समिति के बारे में भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है और जाट समुदाय के आरक्षण के लिए हुए आंदोलन का मुद्दा भी इसमें उठ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो