केपी मलिक कुड़ाना खुर्द के मूल निवासी है। बचपन कुडाना गांव में बीता। कुड़ाना गांव में उनके भाई रविंद्र मलिक, चाचा बलवीर सिंह और भोपाल सिंह परिवार के साथ रहते है। दूसरी बार बड़ौत के विधायक निर्वाचित हुए केपी मलिक के योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद भाई रविंद्र और देवेंद्र उत्साहित हैं। केपी मलिक को मंत्रिमंडल में शामिल करके भाजपा ने नाराज जाटों साधने के लिए तुरुप का पत्ता फेंका है।
आजादी के बाद प्रदेश सरकार में गठवाला खाप से पहली बार सतपाल मलिक को प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के मंत्रिमडल में स्थान मिला था। अब केपी मलिक मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया गया है। मलिक के मंत्रिमंडल मंि शामिल होने के बाद कुडाना गांव खुशी का माहौल है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक का कहना है कि मलिक से किसान हितों की उम्मीद है।